
अजीतमल- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम चैकी अंतर्गत अपराध एवं कोतवाली अजीतमल के नेतृत्व में फर्जी पुलिस का दरोगा बन लोगों पर रौब झाड़ने को लेकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली क्षेत्र अजीतमल के अंतर्गत मुरैना रूपसा थाना अजीतमल जनपद औरैया निवासी रवि कांत दुबे पुत्र पशुपति नाथ दुबे उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार कर मुख्य अपराध संख्या आईपीसी की धारा 171 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
उपनिरीक्षक हरकेश कुमार कांस्टेबल प्रवीण कुमार आशीष कुमार चैकी अनंतराम में रोकथाम जुर्म जरायम शांति व्यवस्था एवं वांछित गिरफ्तार हेतु मामूर थे की उक्त पुलिस वाले मोहाली पुल के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति पैदल पिकअप लगाए हुए उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगा हुआ बेल्ट रेड कलर उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगा हुआ वह 1 जोड़ी लाल रंग का जूता वर्क के मोकले जोकि पहने हुए पैदल मोहाली पुल से औरैया की तरफ जा रहा है तभी पुलिस वालों को शक होने पर वही पुल पर रुक गए और रुकने के लिए उक्त व्यक्ति को आवाज दी तो वह पुलिस वालों को देखकर अनसुना करते हुए तेज कदमों से चलने लगा।
शक होने पर पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया और नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रवि कांत दुबे पुत्र पशुपतिनाथ निवासी मुरैना रूपसा थाना अजीतमल जनपद औरैया बताया कोतवाली पुलिस ने उसे उसके द्वारा किए गए जुर्म धारा 171 में अवगत कराते हुए समय करीब 3ः30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके आधार पर थाना कोतवाली अजीतमल में मुकदमा पंजीकृत किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।