नई दिल्ली। मध्य जिले के करोल बाग इलाके में एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल विभाग की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान भगवान प्रसाद (55),राम नरेश (40), आरती (20) और आशा (40) के रूप में हुई है।
वहीं घायल की पहचान अजीत (25) के रूप में हुई है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि करोल बाग के बीड़नपुरा के गली संख्या-43 स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल व पुलिस के पहुंचने से पहले स्थनीय लोगों ने पांच लोगों को झुलसी हालत में बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि आग प्रथम मंजिल पर लगी थी। जिस फैक्ट्री में आग लगी वह तीन मंजिला बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।