
मुंबई. मुंबई के उपनगरीय इलाके चेंबूर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार रात आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। चेंबूर के गणेश गार्डन के पास स्थित हाउसिंग साेसायटी सरगम सोसायटी की 16 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते फैल गयी।
Maharashtra: Visuals of rescue operation from Sargam Society in Chembur, Mumbai where a fire broke out today. Firefighting operation still underway. pic.twitter.com/A5aWTVAgVA
— ANI (@ANI) December 27, 2018

इस हादसे में पांच बुजुर्गों की मौत हो गयी और एक अन्य बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दमकलकर्मी भी अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

मृतकों की पहचान सुनीता जोशी (72 साल ), बालचंद्र जोशी (72 साल), सुमन श्रीनिवास जोशी (83 साल), सरला सुरेश गांगर (52 साल) और लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83 साल) के रूप में हुए है।

अग्निश्मन विभाग के 15 वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और कुछ घंटों में आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया। शुरुआत में इस आग को लेवल-2 का माना गया था, लेकिन बाद में इसे लेवल-3 घोषित कर दिया गया।













