अमित शुक्ला
उन्नाव. सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर में स्थित फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।जिस से हड़कंप मच गया। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू करने का प्रयास जारी है। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। आग लगने के बाद अंदर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर स्थित अकरमपुर में सुबह काम शुरू ही हुआ था कि अचानक आग लग गई।
बताया जाता है तेल को गर्म किया जा रहा था कि अचानक उठी एक चिंगारी ने देखते देखते पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय फैक्ट्री में लगभग 60 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। एक के बाद एक अन्य क्षेत्रों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि काबू पाना बड़ा मुश्किल हो रहा था।
Fire broke out at a chips factory in Unnao earlier today; 400 employees of the factory were evacuated safely. Fire fighting operations underway. pic.twitter.com/Y33IMCWNJZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 4, 2018
इस संबंध में बातचीत करने पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं है। लोडिंग अनलोडिंग का काम चल रहा था कि अचानक आग लग गई। उनकी प्राथमिकता आग बुझाने की है। उन्होंने बताया कि लगभग 8 गाड़ियां को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।
जिसमें 55 फायर ब्रिगेड के जवान लगाए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है। अभी आग की लपटें निकल रही है। जिससे फायर ब्रिगेड के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया की फैक्ट्री में लगभग 60 मजदूर काम कर रहे थे। सभी सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान नहीं हुआ है।