पुलिस चौकी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/हसायन। हाथरस रोड स्थित सलेमपुर पुलिस चौकी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे चौकी परिसर में खड़े पांच वाहन जलकर राख हो गए। घटना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि मंगलवार को थाना हसायन की पुलिस चौकी सलेमपुर में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे चौकी परिसर में खड़ी चार मोटरसाईकिल व एक स्विफ्ट डिजायर कार आग की चपेट में आकर खाक हो गईं। चौकी से आग की लपटों को उठती देख क्षेत्र में खलबली मच गई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू पाया है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक