गौशाला में झुलसी दर्जनों गोवंश
राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में आग, 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत
मसूरी के जंगल मे भयंकर आग
एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के नाहल चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नर्सरी के बराबर में अचानक से जंगल में आग लग जाने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे जंगल को अपने कब्जे में ले लिया। लिहाजा मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास करती रही। वही मसूरी पुलिस द्वारा इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। दरअसल आग को काबू पाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को काफी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा । क्योंकि तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, मगर रास्ता खराब होने के चलते घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। लिहाजा पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर झाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास जारी रहा और मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। 3 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। दरअसल आग लगने के कारणों का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। वहीं इस मामले में पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की बात कर रही है। गनीमत यह रही कि आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पास में ही आम का बाग होने के चलते जंगली जानवरों के भी झुलसने की आशंका जताई जा रही थी। एसएचओ योगेंद्र सिंह और फायर अधिकारी कमलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी के नाहल गांव के जंगल में भयंकर आग लग जाने के चलते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लिहाजा आग लगने के स्पष्ट कारणों का भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल करीब 3 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। बहरहाल सोमवार का दिन गाजियाबाद जनपद के लिए आग लेकर आया। पहले आग इंदिरापुरम थाना इलाके के कनावनी गांव की झुग्गी झोपड़ी में लगी। जिससे पास में ही गौशाला जलकर खाक हो गई। जिसमें 2 दर्जन से अधिक गोवंश भी झुलस गए। वहीं दूसरी आग नंदग्राम थाना इलाके के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी के फ्लैट में लगी। यहां आग एक टीवी में ब्लास्ट होने के चलते लगी। जिससे फ्लैट में आग लग जाने से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही थी। वही फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और तीसरी आग मसूरी थाना इलाके के नाहल गांव के जंगलों में लग गई। कानावनी में गौशाला संचालक ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में आग लग जाने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग गौशाला तक पहुंच गई जिससे काफी संख्या में गोवंश के झुलसने से उनकी मौत हुई है। सीओ आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनगर एक्सटेंशन के एक फ्लैट में आग लग जाने की सूचना के आधार पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट में लगी आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर में मौजूद बच्चे बेहोश हो गए। जिनमें एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लिहाजा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।