जालौन में गेहूं की फसल में लगी आग : ढाई बीघा फसल जलकर राख, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग ग्रामों में आग लगने की घटना हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को पानी का छिड़काव करना पड़ा। आग की चपेट में आकर ढाई बीघा भूमि की गेहूं की फसल खाक हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंदौरा विकास खंड के ग्राम कुसमरा स्थित चंद्र भानु के खेत में हार्वेस्टर से कटाई के दौरान खेत में आग लग गई। इसमें भीषण आग लगने से ढाई बीघा जमीन के गेहूं की फसल खाक हो गई।गयी। अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी बिनोद कुमार नायक के नेतृत्व में फायरमैन दमकल वाहन लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

इसी प्रकार कुसमरा के घूरे में आगसुलगने लगी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाया गया। आग बुझाने में रवि प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, राजेश मिश्रा शिवकुमार मिश्र आदि फायरमैन तथा क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। इसी तरह का दौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम एक घर में आग लग गई। सूचना पर उरई से दमकल वाहन के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले