महाराजगंज में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, सीढ़ियों से बाहर निकाले गए लोग, दो बच्चे झुलसे

हैदराबाद, तेलंगाना। महाराजगंज बेगम बाजार में स्थित तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “अभी तक हम आग लगने का कारण नहीं बता सकते। हमें संदेह है कि यह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी।”

बता दें कि आग पहली मंजिल पर लगी थी। लेकिन इमारत का ढांचा G+3 का है इसलिए आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग में कुल 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बचा लिया गया है। जिनमें से दो नाबालिग बुरी तरह झुलस गए जिससे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले