-तीन मंजिला शोरूम में लगी थी आग
शिव प्रकाश शर्मा
मथुरा। भूतेश्वर रोड स्थित मैसर्स वैल्यू प्लस के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भयंकर आग लगी थी, जिसके अंदर दो व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना थी। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की वैल्यू प्लस शोरूम की तीसरी मंजिल पर आग लगी है, जिसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोदाम में रखे एसी के कंप्रेशर फटने लगे और आग तीव्र गति से फैलने लगी, मौके की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने आग को बुझाना शुरू किया गया तथा सीढ़ी के जरिये छत पर पहुंच कर दो व्यक्तियों को नीचे उतारा और टीन शेड को काट कर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गयी। धुआं आधिक होने के कारण मुख्य अग्निशमन अधिकारी व टीम के सदस्यों द्वारा बीव एवं सेट के माध्यम से धुएं व आग के बीच फायर फाइटिंग करना शुरू किया। जिसके फलस्वरूप तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। गोदाम में एसी, टीवी, फ्रिज आदि सामान बेतरतीब भरा हुआ था, मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगुवाई में पूरी टीम मय यूनिट व स्थानीय पुलिस मौजूद रही। जिनकी सूझबूझ के चलते आग को फैलने से रोका गया व करोड़ों कि संपत्ति के नुकसान को भी बचाया गया। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा वहां पर उपस्थित आम जनमानस एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा की गई।