लखनऊ : राजधानी के KGMU किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज रविवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। पूरे फ्लोर में धुआं भरने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को तत्काल बाहर पार्क में पहुंचाया गया।
कैसे लगी आग
बताया जा रहा है कि आग गांधी वार्ड के सामने डिप्टी रजिस्ट्रार के कमरे में लगी। कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। किसी व्यक्ति के इस हादसे में हताहत होने की सूचना नहीं है। धुंआ भरने से कुछ मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें तुरंत सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यूनिवर्सिटी के वीसी ने बताया कि आग कमरे में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी।
यूनिवर्सिटी में लगा फायर सिस्टम आग पर काबू पाने में नाकाम रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।