
मौके पर जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक
दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर दुकान में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
बांदा : महेश्वरी देवी चौराहे पर सोमवार सुबह बीच बाजार तीन मंजिला कॉस्मेटिक की दुकान में सुबह 6 बजे शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। कॉस्मेटिक का सामान धू-धूकर जनने लगा।

आग लगने से घबराये दुकान में फंसे चार लोगों ने मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची तत्काल फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर दुकान की तीसरी मंजिल में फंसे चार लोगों को लंबी सीढ़ी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला। गृह स्वामी के अनुसार तकरीबन 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दुकान में फंसे चारों लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दुकान में हुए नुकसान का अंदाजा बाद में लगाया जायेगा।