विद्युत तारो की चिंगारी से दो घरों में लगी आग, महिला झुलसी

भास्कर समाचार सेवा

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छोला मौजा रमायन में शुक्रवार की दोपहर साढ़े 3 बजे ग्रामीणों में उस समय चीख पुकार के बीच हाहाकार मच गया जब गांव के हाकिम सिंह दौहरे पुत्र रामप्रसाद दौहरे के घर के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन के तारों में अचानक फाल्ट होने से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया और देखते देखते हाकिम सिंह का घर धू-धूकर जलने लगा। घर मे लगी अचानक भीषण आग से बचने को घर मे मौजूद पुत्र बधू रूपा देवी व नाती ने घर से वाहर भाग कर अपनी जान बचायी। वहीं हाकिम सिंह के घर मे लगी भीषण आग की लपटों ने तेज हवा के साथ पीछे की ओर रुख कर लिया जहाँ पिछवाड़े रह रहे मनोज संखवार के घर को अपनी चपेट में ले लिया इस बीच मनोज की पत्नी सुनीता 35 बर्ष अपने 3 बच्चों के साथ घर मे थी और वह अपने तीनों बच्चों समेत आग की लपटों में बुरी तरह घिर गई,सुनीता ने किसी तरह अपने बच्चों की जान बचाने और घर को आग से बचाने का प्रयास किया जिसपर सुनीता ने अपने तीनों बच्चों कु०हिमांसी 12 बर्ष,कु०आंसी 9 बर्ष सबसे छोटा पुत्र नमन 5 बर्ष को किसी तरह आग में जलने से सुरक्षित बचा लिया लेकिन सुनीता आग में झुलस कर घायल हो गई।
घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश चंद ने फायर बिग्रेट को सूचित कर घटना स्थल पर बुला लिया जिसपर फायर बिग्रेट कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घरों में लगी भीषण आग को बुझा लिया। लेकिन तब तक हकीम सिंह पुत्र राम प्रसाद दौहरे के घर मे रखा ग्रहस्थी का सारा सामान जल कर राख होगया। अग्नि पीड़ित ग्रहस्वामी हाकिम सिंह ने बताया घर मे 20 हजार रूपये,एक सौने का नाक का फूल, रामदुलारी के सौने के वाला,चांदी की करधनी,के अलाबा 3 कुन्तल गेहूं आदि घर गृहस्थी का सारा सामान विस्तर कपड़े बर्तन चारपाई सब कुछ जल कर राख हो गया। अग्नि कांड में पडौसी मनोज संखवार के घर के कपड़े आदि जल कर राख हो गये हैं। घटना के दौरान हाकिम सिंह का पुत्र सुधीर मजदूरी करने गया हुआ था जबकि उसकी पुत्र बधू रूपा व एक नाती घर के अन्दर ही था जिन्होंने घर से भाग कर जान बचाई है। घटना की सूचना पर राजस्व निरीक्षक सजंय कुमार सहित राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर आर्थिक सहायता दिलाये जाने की कार्यवाही शुरू करदी है। जबकि आग में झुलस कर घायल हुए सुनीता को इलाज हेतु सरकारी चिकित्सालय भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना