डीएम व एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण, मुकदमा दर्ज
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र अंतर्गत समर गार्डन कॉलोनी में 60 फुटा रोड पर सोमवार शाम इन्तजार नामक व्यक्ति के लगभग 100 गज में बने हुए मकान में विस्फोट हो गया था।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट होने की सूचना निवासियों के द्वारा फोन पर पुलिस को दी गई। जिसमें बताया गया कि आस पास के कई मकानों में विस्फोट से दीवार तथा शीशों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस बल तथा राजपत्रित अधिकारी मय फायर ब्रिगेड तथा रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचे तथा कुल 8 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से एक शमीमा पुत्री इंतजार आयु 33 वर्ष की मृत्यु हो गई, जो अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी। इनके अतिरिक्त 07 अन्य लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें से एक आर्यन जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है तथा सोहेल जिसे उच्च चिकित्सा हेतु दिल्ली रेफर किया गया है। शेष पांच व्यक्ति सामान्य चोटों के साथ चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं। अधिकांश घायल व्यक्ति इसी परिवार के सदस्य हैं।
आतिशबाजी बनाए जाने के प्राथमिक प्रमाण मिले
सीओ ने बताया, स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार यह आशंका व्यक्त की जा रही थी, यह घटना केवल सिलेंडर फटने मात्र से नहीं हुई। पुलिस की फील्ड यूनिट की स्थलीय जांच में भी घर में आतिशबाजी बनाए जाने के प्राथमिक प्रमाण प्राप्त हुए हैं। धारा 304 आईपीसी तथा विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
अवैध रूप से घर में बनाई जा रही थी आतिशबाजी
सीओ ने बताया कि अपुष्ट रूप से ज्ञात हुआ है, एक व्यक्ति इंतजार के निकट संबंधी मुस्तकीम के द्वारा अवैध रूप से इस घर में आतिशबाजी आदि बनाई जा रही थी। जिसे शीघ्र ही हिरासत में लेकर साक्ष्यानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के द्वारा मौका मुआयना किया गया।
फायर कर्मियों का होगा सम्मान
विस्फोट के कारण मकान गिर जाने से मलबे में दबी छह साल की बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिसमें तीन फ़ायरकर्मियों प्रवीण कुमार, अमित व नितिन ने बड़ी ही सूझ-बूझ और अपनी जान जोखिम में डालकर उस बच्ची को बचाया। इस कार्य की प्रशंसा वहाँ के लोगों, एसडीएम और एसपी सिटी ने की। अधिकारियों ने परसस्ती पत्र देने के लिए कहा हैं।