सदर बाजार में क्षतिग्रस्त केबिल गिरने से चली आतिशबाजी, बाल बाल बचे लोग

रामनवमी के इस मौके पर लग सकता था विधुत विभाग का ग्रहण

स्थानीय लोगो का कहना, कई बार कर चुके है कुरावली बिजली घर मे शिकायत नही हुई कोई भी सुनवाई, तारो की हालत वैसे के वैसे ही जर्जर

भास्कर समाचार सेवा

क़ुरावली गुरुवार को नगर के सदर बाजार में विद्युत विभाग की क्षतिग्रस्त केबिल अचानक जमीन पर गिर गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। विद्युत करंट के कारण जल रही केबल से लगभग आधा घंटा तक आतिशबाजी का नजारा चलता रहा। ये मामला इस लिए भी और खतरनाक है क्यों कि आज रामनवमी भी है जगह जगह रैली, भंडारे और राम भक्त भक्ति में पूजा पाठ के लिए मंदिरों की ओर प्रस्तान कर रहे है। इस खुशी के मौके पर किसी के भी घर ग्रहण छा जाता। जिससे लोग बाल-बाल बचे।

विद्युत विभाग द्वारा नगर को विद्युत आपूर्ति दिए जाने के लिए एवी केबल डाली गई हैं। वर्तमान में यह केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। सदर बाजार में ग्याप्रसाद सैनी की दुकान के ऊपर क्षतिग्रस्त केबलों का जाल बना हुआ है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा इन केबिलों को बदला नहीं गया है। गुरुवार की दोपहर अचानक एबी केबल टूट कर सदर बाजार में लल्लन सैनी की दुकान के सामने जमीन पर गिर गई। केबल में आ रही करंट के कारण लगभग आधा घंटे तक आतिशबाजी की तरह केवल जलती रही। केवल की चिंगारी अगल बगल की दुकानों में जाकर फूट रही थी जिससे सदर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि लोग बाल-बाल बच गई। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। लगभग आधा घंटा बाद सूचना मिलने के बाद विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद की गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक