बरेली : सीनियर अधिवक्ता चेंबर में घुसकर एक राउंड फायरिंग की गईं। जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। फायरिंग की आवाज से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पुलिस टीम के आला आधिकरी भी मौके पर जमा हो गए।
जानकारी की मुताबिक कचहरी से 300 मीटर दूर वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सोलंकी का चेंबर है जिसमें तीन से चार युवकों नें अधिवक्ता के चेंबर में जाकर एक राउंड फायरिंग की। वही गनीमत यह रही की गोली किसी के लगी नहीं। बताया जाता हैं युवक की अधिवक्ता के बेटे से किसी बात को लेकर रंजिश थी। जिसके चलते उसने गोली चलाई।
वहीं गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है। मौके पर अधिवक्ता जमा हो गए काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा सूचना पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
एसपी सिटी मानुष पारीक के मुताबिक कचहरी से 300 से 400 मीटर दूरी पर रोड के किनारे अधिवक्ता का चैंबर है जहां चार युवक चेंबर में आए और अधिवक्ता पर एक राउंड फायरिंग की। अभी तक जो सामने आया हैं अधिवक्ता के बेटे का उन युवकों से किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते उन्होंने अधिवक्ता पर फायरिंग की। उसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।