
बीघापुर(भास्कर)। थाना क्षेत्र के लालकुआ चैकी के सामने कार सवार लोंगो ने एक अन्य कार सवार लोगांे पर गोली चला भाग निकले। चैकी के सामने हुई गोलीबारी से गांव वाले दहशत में है। जबकि पुलिस उक्त घटना से अनजान बन अपना पल्ला झाड़ रही.
शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के लालकुआं चैकी के सामने राहगीर उस समय दहशत में आ गए जब चैकी के ठीक सामने दो कारों की आपस में भिड़त होने के बाद अचानक गोलियों की आवाज आने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद रंग की स्विफ्ट कार का पीछा काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी वाले करते हुए ऊँचगॉव मार्ग से लालकुआं की तरफ आते दिखे। उनके मुताबिक दोनों गाड़ियां जैसे ही थाना क्षेत्र की लालकुआं चैकी के पास से गुजरी तभी स्कोर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर स्विफ्ट के आगे लगाकर रोकने का प्रयास किया। इसी प्रयास में कार और स्कोर्पियो की आपस मे टक्कर हो गई। दुकानदारों ने बताया कि स्विफ्ट कार सवार लोगों ने स्कोर्पियो के टायरों को निशाना बनाते हुए करीब 4 राउंड फायर कर उन्नाव की तरफ भाग निकले। वही चैराहे के दुकानदारों में दहशत व्यावप्त हैं। थाना निरीक्षक सतीश कुमार गौतम ने बताया कि ऐसी कोई घटना की जानकारी नही हैं।














