फिरोजाबाद: बदमाशों ने की हत्यारोपियों के पिता की हत्या, मां की हालत गंभीर

फ़िरोज़ाबाद। जिले में सो रहे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। वह अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े में सोए थे। देर रात बदमाशों ने सोते समय बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में बुजुर्ग की पत्नी भी गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज कराया जा रहा है। महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।मृतक जिला पंचायत राज अधिकारी का ड्राइवर था, जो अब रिटायर हो चुका था।

घटना शिकोहाबाद थाने के बंसी नगर का है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायल पत्नी का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि 3 साल पहले मृतक के दो बेटे हत्या के मामले में जेल भेजे गए थे। इसलिए इस हत्या को पुराने हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दे पुलिस खून के बदले खून एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बंसी नगर में मुन्नालाल उम्र 60 का मकान है। इसके बगल में ही पशुओं का बाड़ा है, जहां पर वह पशुओं की देखभाल करने के लिए रात को मुन्नालाल सो जाते थे. साथ ही उनकी पत्नी मिथिलेश उम्र 55 भी सोती थीं। मंगलवार/बुधवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने इनके बाड़े में घुसकर दंपति पर धावा बोल दिया और उनके साथ मारपीट की। परिजनों के मुताबिक, बदमाश उनके कानों के कुंडल और सोने की जंजीर भी ले गए हैं।

इसके साथ ही सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लहूलुहान अवस्था में संयुक्त अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुन्नालाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है। एक कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति इनके बाड़े की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया की साल 2022 में मृतक के दो बेटे हत्या के मामले में भी जेल गया था। यह भी देखा जा रहा है कि यह इससे जुड़ा कोई मामला तो नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन