फिरोजाबाद : मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी गई जानकारी

  • अपराध की श्रेणी में आता झूठा मुकदमा दर्ज कराना- उपनिरीक्षक तरुणा सिंह
  • विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में दी जानकारी

फ़िरोज़ाबाद, सिरसागंज। जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के एमडी जैन इंटर कॉलेज में सोमबार को सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेस-4 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक तरुणा सिंह ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए झूठे मुकदमे साइबर क्राइम,नशा मुक्ति,पारिवारिक कलह व महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा व साइबर सुरक्षा के बारे में बताया।

वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी को हमेशा अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस दौरान आपातकालीन विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गयी। पुलिस टीम ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए विशेष टिप्स दिए। इस अबसर पर उपनिरीक्षक अजेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक तरूणा सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार और अमित कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कुमार,अध्यापक अंकित,राजेश,विशाल, शैलेन्द्र,अध्यापिका तन्जा,विधि सहित आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन