कोरोना का तांडव शुरू! चंडीगढ़ में Covid से पहली मौत, चार दिन से अस्पताल में था भर्ती

चंडीगढ़। शहर में Covid से पहली मौत का मामला दर्ज हुआ है, जिससे प्रशासन में चिंता व्याप्त हो गई है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती लुधियाना निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया।

मरीज को चार दिन पहले सांस लेने में कठिनाई होने के कारण अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति में सुधार न होने पर कोविड टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। इसके एक दिन बाद, बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि संक्रमित मरीज को तुरंत आइसोलेशन में रखकर उपचार शुरू किया गया था, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 10 बिस्तरों की विशेष आइसोलेशन यूनिट भी तैयार कर ली है।

डॉ. ए.के. अत्रे, जीएमसीएच-32 के निदेशक ने पुष्टि की है कि मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सभी आवश्यक सावधानियां बरती हैं। उन्होंने लोगों से कोविड के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़े : Report : Covid-19 के Delta Variant से हो रहें साइलेंट हार्ट अटैक, पढ़िए IIT इंदौर की ये रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक