कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के मरीज की मौत 

कर्नाटक के कलबुर्गी (पूर्व में गुलबर्गा) में 76 वर्षीय व्यक्ति के रक्त के नमूनों में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है जिसकी मंगलवार को मौत हो गई थी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उपचार के दौरान ही कोरोना वायरस का संदेह था। पूर्व में लिए गए नमूनों के परीक्षण में आज इसकी पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था। कोरोना से देश में यह पहली मौत है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग मृतक की पहचान भी बता दी थी। उसको सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और खांसी थी जो कोरोना के लक्षण थे। विभाग ने उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु भेजे थे। कलबुर्गी के जिलाधिकारी शरत बी ने कहा था कि यह निर्धारित किया जाना बाकी है कि मौत कोरोना वायरस से हुई है या किसी अन्य वजह से।

बता दें कि उमरा करने के पश्चात सऊदी अरब से लौटने पर बीमार हुए उस व्यक्ति को गुलबर्गा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनके परिजन हैदराबाद ले गए थे। वहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उसको हैदराबाद से वापस कलबुर्गी लाया जा रहा था कि रास्ते में एम्बुलेंस में उनकी मृत्यु हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक