पहले करो वेतन भुगतान, फिर करेंगे हम मतदान

पांच माह से वेतन न मिलने पर भड़के नगर पालिका सफाईकर्मी

नैमिषारण्य-सीतापुर।

पिछले कई महीनों से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का धैर्य अब धीरे-धीरे जवाब देने लगा है। आज नैमिषारण्य तीर्थ में सफाई कर्मियों ने अपने संगठन स्थाई संविदा एवं ठेका कर्मचारी संघ मिश्रिख, नैमिष, सीतापुर के बैनर तले सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्षा व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर जल्द ही 5 माह का बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने कड़े शब्दों में यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनका 5 महीने का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वे सभी कार्य बहिष्कार तो करेंगे ही साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने को विवश हो जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। सफाई कर्मियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि पिछले कई महीनों से बकाया वेतन भुगतान ना होने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो चुकी हैं। सफाई कर्मी गिरजा शंकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को महीनों से वेतन न मिल पाने के कारण समस्त सफाई कर्मचारियों पर दुकानदारों का पिछले कई माह से बकाया अधिक चल रहा है जिस कारण राशन, दूध, दवा आदि जरूरतें पूरी करने में हालत पतली हो गयी है। आज की स्थिति में सफाई कर्मचारियों के सामने परिवार की दो वक्त की रोटी भी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। समस्त सफाई कर्मचारियों की दयनीय स्थिति को कई बार नगर पालिका प्रशासन के समक्ष रखा जा चुका है पर अभी तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है। ज्ञात हो कि मौजूदा समय में नगर पालिका परिषद में कुल 100 के करीब सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं जिनमें 28 स्थाई व शेष संविदाकर्मी कार्य कर रहे हैं। ये कर्मचारी अक्सर समय पर वेतन न मिलने को लेकर परेशान रहते हैं व विरोध प्रदर्शन हड़ताल कर अपनी मांग उठाते हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अमन वाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि, मंजू वाल्मीकि, पंकज वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहे।

क्या कहते हैं अधिकारी

वोट मांगने वाले पहले करें वेतन की बात

सफाईकर्मियों ने राजनीतिक दलों को भी आगाह किया है कि जो भी दल उनके बकाया वेतन व नियमितीकरण की बात करेगा वो उसके साथ जाएंगे।

क्या कहते है नगर पालिका ईओ आर पी सिंह

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान कराने के लिए हम प्रयासरत है। मतदान बहिष्कार की बात ठीक नही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक