
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राकेश निवासी रेहमापुर की ससुराल डिबाई के नीतू क्लीनिक वाली गली में है राकेश हैदराबाद की कम्पनी में नौकरी करता है जिसकी पत्नी आशा के पहले दो बेटियां आँपरेशन से हुई थी।शुक्रवार को उसे प्रसवकाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई लाया गया जिसके सफल आँपरेशन में प्रभारी निरीक्षक डॉ आनंद की देखरेख में डा० हेमंत गिरी व सहायक प्यारेलाल ने बेहोश किया। सर्जन महिला डा० रुचिता,डा० प्रवीन कुमार सुपरविजन, सर्जरी सहायक प्रभात गौड़ के सहयोग से महिला का सफल आँपरेशन कर नवजात शिशु को सकुशल परिजनों को सौप दिया गया। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सरकारी अस्पताल के स्टाफ को बधाई प्रेशित की है।
डॉ प्रभात गौड़ ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि आगे भी क्षेत्रवासियों को सुविधा उपलब्ध करायीं जायें जिससें गरीब परिवारों की मदद हो सके क्योंकि गरीब परिवार आँपरेशन का खर्च वहन नहीं कर पाता है।