
महिला को गोली मारने वाले चार आरोपी निकले पुराने अपराधी।
बीकेटी – बक्शी का तालाब क्षेत्र के सैरपुर थाना अंतर्गत बीते शनिवार देर रात अहलादपुर गांव के ब्रजधाम कॉलोनी के अनीता नायक छात्रावास में छात्रों में झगड़े के दौरान सारिका श्रीवास्तव को गोली मारने के मामले में सैर पुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाराणसी के मूल निवासी श्यामजी श्रीवास्तव सैरपुर के अहलादपुर गांव स्थित ब्रजधाम कॉलोनी में पिछले 20 वर्ष से रहते हैं जो फार्मा कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।उनके परिवार में बेटी ऐश्वर्या व बेटा आदित्य व रुद्र के अलावा पत्नी सारिका श्रीवास्तव (43) रहती थीं। शनिवार रात सारिका खाना खाने के बाद छत पर टहल रही थी। उसी समय घर के सामने बने अनीता नायक छात्रावास के छात्रों व बाहर से आए कुछ लोगों में मारपीट होने लगी। वही सारिका ने घर के सामने झगड़ा करने से मना किया, वही कुछ देर शांत रहने के बाद फिर से झगड़ा होने लगा। तभी सारिका ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तभी झगड़ा कर रहे छात्रों में किसी ने सारिका को गोली मार दी।
मंगलवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने मंगलवार को अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय उत्तरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजधाम कॉलोनी में बीते शनिवार देर रात अनीता नायक छात्रावास में सारिका श्रीवास्तव ने घर के सामने अनीता नायक छात्रावास में छात्रों को झगड़ा करने से मना कर रही थी वही बात न मानने पर पुलिस से शिकायत करने को कहा इस बात से नाराज युवकों ने उन पर गोली चला दी जो उनके सीने में जा लगी जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी वही मंगलवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए रैथा अंडर पास के पास से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनमें कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा पुत्र शिवशंकर दीक्षित निवासी फरीदपुर पक्काबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ,अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता थाना खुटहन जनपद जौनपुर, संदीप सिंह चौहान पुत्र राघवेंद्र सिंह प्रीति नगर थाना मडियांव लखनऊ, मोहित मिश्रा पुत्र नैमिष मिश्रा थाना रामकोट जिला सीतापुर, पुनीत मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी रानीकोठी भटगंज, थाना कोतवाली नगर,जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आरोपी पुनीत मिश्रा के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 510 रुपए नक़द बरामद किया गया है। कार्तिकेय, संदीप, पुनीत व मोहित पुराने अपराधी है जिनके खिलाफ जनपद सीतापुर में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। वही गिरफ़्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सैरपुर मनोज कोरी की टीम,क्राइम/सर्विलांस डीसीपी उत्तरी प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की टीम,प्रभारी निरीक्षक स्वाट/थाना मडियांव शिवानंद मिश्रा की टीम शामिल रही।
दोस्तों को मारने के इरादे से गए थे छात्रावास।
वही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मित्र अमन गुप्ता के साथ उसके जुनियर कैफ के किराये के मकान में बने हॉल में जाकर शराब पीने के बाद उसके बाद दोस्त अमन गुप्ता व चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु द्वारा बृजधाम कालोनी में स्थित नायक हॉस्टल में रहने वाले अरुन कुमार,अंकित व उसके दोस्त भरत यादव को मारने के इरादे से गए थे वही , मकान में घुसकर अंकित को मारने पीटने के बाद हम लोग अरुन व भरत को ढूंढते हुए दूसरे मंजिल पर पहुंचे जहाँ एक लड़का मिला जिसके द्वारा विरोध करने पर हम लोग उसे भी मारते हुए सीढी से नीचे ला रहे थे तभी सामने वाले घर की छत पर मौजूद एक महिला व पुरुष द्वारा हमारा विरोध किया गया और पुलिस को सूचना देने की धमकी देने लगा जिसके बाद पुनीत मिश्रा तथा चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु मिश्रा अपने पास लिए असलहे से निशाना लगाकर छत पर विरोध कर रही महिला को गोली मार दिया था। कार्तिकेय उर्फ अंगा द्वारा भी पुनीत से असलहा लेकर एक फायर किया गया था,जिसके बाद सभी मौक़े से भाग निकले थे।