चोरी की मोटरसाइकिल समेत पांच गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। चोरी की तीन मोटरसाइकिलों व नाजायज असलाह समेत 5 चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो गैर जनपद के निवासी हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह व कपिल चौधरी अपने हमराह कांस्टेबल अरुण कुमार, दानिश, संदीप कुमार व नितिन कुमार के साथ नगला कन्हई गांव से आगे चेकिंग कर रहे थे तभी हाईवे अंडर पास से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी 3 युवक सवार थे उन्हें संदिग्ध हालत में रोक कर तलाशी ली गई तो 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। उनकी निशानदेही पर कचौरा रोड पर रेलवे पुल के नीचे थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी की गई बाइक इंजन की अन्य कलपुर्जे तथा एक मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों का कहना था कि वह बाइक चोरी करके उन्हें काटकर कल पुर्जों की बिक्री कर देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते सत्येंद्र यादव पुत्र केशव सिंह, अतुल पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर, सचिन पुत्र सत्यवीर निवासी नगला निहाली थाना जसवंतनगर, सनोज यादव पुत्र मदन सिंह निवासी सिंहपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी, शोएब खान और इस्तेकार खान निवासी दिहुली थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताए हैं। इनके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 75 वाई 6158, दूसरी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल यूपी 75 ए सी 8573 फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई, तीसरी स्प्लेंडर प्लस कटी हुई मोटरसाइकिल नंबर यूपी 75 ए सी 8573 का इंजन व एक नाजायज तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।

खबरें और भी हैं...