
पांच डेरी, आधा दर्जन अवैध निर्माण व 28 अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लालकुर्ती क्षेत्र में कैंटबोर्ड द्वारा चलाए गए बुल्डोजर ने सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त करा लिया। पांच डेरी, आधा दर्जन अवैध निर्माण और 28 से अधिक अतिक्रमण पर पीला पंजा खूब दहाड़ा। इस दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन बोर्ड की टीम ने कार्रवाई को नहीं रोका। सहायक अभियंता पीयूष गौतम ने कहा, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, किसी भी सूरत अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
कैंटबोर्ड के सहायक अभियंता पीयूष गौतम ने बताया, लालकुर्ती क्षेत्र के श्रीनाथ मंदिर के पास जामुन मोहल्ला में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था। लोगों ने अवैध तरीके से डेरी बना ली थी। इसी तरह से लालकुर्ती के स्काउट भवन के पास नाले के ऊपर अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया गया। जिस कारण नाला सफाई में अवरोध उत्पन्न होने लगा। अवैध निर्माण की शिकायतें भी बोर्ड को लगातार मिल रही थी। सभी को बार-बार नोटिस दिए गए, लेकिन जगह खाली नहीं हुई।
बुधवार को टीम का गठन किया गया। टीम में जेई (ई.एंड.एम) अरविंद गुप्ता, अवर अभियंता अवधेश यादव, राजस्व अधीक्षक किरन बाला, सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, सफाई निरीक्षक योगेश यादव, अभिषेक गंगवार शामिल किए गए। टीम मौके पर पहुंची और बुल्डोजर चलवाकर कब्जायी गई भूमि को मुक्त करवाया। उन्होंने कहा, सरकारी संपत्ति कब्जाने वालों के खिलाफ कैंटबोर्ड सख्य कार्रवाई करेगा।














