उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में प्रमुख सचिव ऊर्जा एंव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग आलोक कुमार भी शामिल हैं। आलोक कुमार को प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, एनआरआई, सार्वजनिक उद्यम विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सिंह, अबरार अहमद, महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अरविंद कुमार का भी तबादला कर दिया गया है।
देर शाम जारी की गयी तबादले की लिस्ट के अनुसार परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनात अरविन्द कुमार को प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष, जल विद्युत निगम के अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है। आइएस आलोक कुमार को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के पद पर भेजा गया है।
राजेश कुमार को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग से हटाकर प्रमुख सचिव परिवहन विभाग बनाया गया है। अबरार अहमद को भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण के सचिव पद से हटाकर विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के पद पर तैनात किया गया है। महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को सचिव अवस्थानापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के पद से हटाकर विशेष कार्याधिकारी अयोध्या मंडल के पद पर भेजा गया।