गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रति युनिट मिलेगा पांच किलो गेहूं: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। डीएम रमाकान्त पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि माह नवम्बर 2020 में 21 तारीख से 30 तारीख के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्र्तगत द्वितीय वितरण में प्रति व्यक्ति 03 किलोग्राम गेहंूं तथा 02 किलोग्राम चावल के स्थान पर प्रति व्यक्ति 05 किलोग्राम की दर से गेहूॅ एवं 01 किलोग्राम चना प्रति राषनकार्ड की दर से वितरण किया जायेगा।


डीएम रमाकान्त पांडेय द्वारा उपरोक्त श्रेणी के समस्त कार्डधारकों से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्र्तगत दिनांक 21-11-2020 से 30-11-2020 के मध्य होने वाले द्वितीय वितरण में प्रत्येक कार्डधारक को 5 किलोग्राम गेहूॅ प्रतियूनिट व 01 किलोग्राम चना प्रति राशनकार्ड की दर से निःषुल्क एक साथ प्राप्त कर सकते है। डीएम ने उपभोक्ताओं से यह भी अनुरोध किया कि उचित दर दुकान पर अधिक संख्या में एकत्रित न हो तथा हाथ धुलने के बाद ही ई पॉस मशीन पर अगूठा निशानी से मिलान करे और वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करे। यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या हो तो जिला पूर्ति कार्यालय बिजनौर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 7895379933 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

खबरें और भी हैं...