भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी का कहना है कि जो समाज अपने महापुरुषों को भूल जाता है वह समाज विलुप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि तरक्की का रास्ता महापुरुषों द्वारा बताये सिद्धांतों और उनके आदर्शो को अपनाने से ही निकलता है। जसवंत सैनी यहां गंगोह रोड स्थित एमआरएस पब्लिक स्कूल में सैनी वैल्फेयर फोरम द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की स्मृति में स्थापित छठे एवार्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे जनता के है और जनता के रहेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू मुल्कीराज सैनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इस अवसर पर सैनी समाज के पांच लोगों, शिक्षा व कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले मुजफ्फरनगर के डॉ.महावीर सैनी, पत्रकारिता एवं साहित्य के लिए डॉ. वीरेन्द्र आजम, कृषि विविधिकरण के क्षेत्र में मदनलाल सैनी, न्यायिक व एडवोकेसी के क्षेत्र में गाजियाबाद के भुवनेश सैनी तथा समाज सेवा के लिए जयभगवान दिल्ली को मुख्य अतिथि जसवंत सैनी व सांसद डॉ. कल्पना सैनी सहित फोरम के पदाधिकारियों ने स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड-2022 से सम्मानित किया।इस अवसर पर मंत्री जसवंत सैनी, सांसद डॉ.कल्पना सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, पूर्व मंत्री डॉ.धर्मसिंह सैनी के प्रतिनिधि चरणसिंह सैनी, यूपी बार कौंसिल अध्यक्ष पी आर मौर्य, उत्तराखंड के वीरेन्द्र सैनी, संजय सैनी, श्यामवीर सैनी, रजनीश सैनी आदि को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड से राज्य सभा सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.कल्पना सैनी ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि सैनी समाज पूरे देश में विभिन्न उपनामों से बिखरा पड़ा है, उसे संगठित करना होगा। उन्होंने महात्मा ज्योति बा फुले और अपने पिता व पूर्व मंत्री स्व. डॉ.पृथ्वी सिंह विकसित के समाज में योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि जो समाज अपनी जड़ों की रक्षा करता है वहीं मजबूत रहता है।
प्रदेश के पूर्व गृहराज्य मंत्री रामसिंह सैनी ने चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक से लेकर महात्मा ज्योति बा फुले व पूर्व संासद स्व. बाबू मुल्कीराज सैनी का उल्लेख करते हुए कहा कि सैनी समाज को इतिहास बहुत गौरवशाली है, हमें सहेज कर और संभालकर रखना होगा। इसके अलावा पूर्व विधायक नरेश सैनी, उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन पी आर मौर्य, जयभगवान सैनी आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता प्रख्यात उद्यमी व फोरम के अध्यक्ष बलबीर सिह सैनी ने की।इससे पूर्व बाबू मुल्कीराज के सुपुत्र विनीत सैनी, अभयसैनी एडवोकेट, डॉ. नरेश सैनी, बाबूराम सैनी, विक्रम सैनी सबदलपुर, रफल सिंह, जगपाल सैनी, इं.प्रमोद कुमार, डॉ.वीरेन्द्र सैनी, सत्यम संयम सैनी, नरेश सैनी, विवेक सैनी, रेखा सैनी सुनीता सैनी, माया सैनी,संजय सैनी, मनीष सैनी इं.सतीश सैनी, आजाद सैनी, मोहन सैनी, अशोक सैनी, रवि सैनी, शिवकुमार सैनी, काशीराम सैनी, सचिन सैनी, विक्रम सैनी एडवोकेट आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह में उत्तराखंड से नरेश सैनी, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, नाथीराम सैनी आदि शामिल रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश