करनाल जिले के घरौंदा थानान्तर्गत हरि सिंहपुरा गांव में कल देर शाम खेलते समय 5 साल की एक बच्ची 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम शिवानी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एस पी सुरेंद्र भौरिया, घरौंडा एस डी एम और घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य का जायजा लिया।
देखे ये VIDEO
बच्ची के बचाव के लिए पुलिस, सेना और एनडीआरएफ की टीमें बुला ली गई हैं। मौके पर जेसीबी की मदद से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।
घटनास्थल पर पहुंचे मार्किट कमेटी के अध्यक्ष रमेश बैरागी ने बताया कि डीसी करनाल विनय प्रताप ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए दिल्ली संपर्क किया है । दिल्ली से स्पेशल बचाव दल गांव में आकर अपना कार्य करेगा। फिलहला जेसीबी से खुदाई का काम किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है।
कब क्या हुआ?
3 बजे : बच्ची बोरवेल में गिरी।
4 बजे: तलाश शुरू की गई।
8.45 बजे : मोबाइल से बच्ची के बोरवेल में गिरने का पता चला।
9:30 बजे: पुलिस काे सूचना दी गई।
11:15 बजे : एसपी सुरेंद्र भाैरिया पहुंचे।
11: 30 : सिलिंडर से अॉक्सीजन पहुंचाने की कोशिश शुरू हुई।
12 बजे : मां कविता की आवाज रिकॉर्ड कर मोबाइल से भेजी गई।
रात 1 बजे : जेसीबी से खुदाई शुरू।