आजमगढ़ में पांच साल बीत जाने के बाद भी इंदिरा आवास की नहीं मिली दूसरी किस्त

 

  • खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं देवारा खास राजा के सैतीस परिवार
  • बाढ़ पीड़ित संघर्ष समिति रौनापार ब्लॉक से लेकर गांव तक  कर रहा है धरना व प्रदर्शन
  • वर्षों से लाभार्थी दूसरी किस्त के लिए जिलाधिकारी से लेकर ब्लॉक तक लगा रहे हैं चक्कर

वरुण सिंह

आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लाक स्थिति देवारा खास राजा के मुराली के पुरवा में सैतीस परिवारों को इंदिरा आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने से लाभार्थियों को खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होना पड़ रहा है । इसे क्या कहें सरकार के अधिकारियों की लापरवाही या लाभार्थियों की किस्मत सरकार ने एक छोटी सी छत मुहैया कराने के लिए इंदिरा आवास के तहत पैंतीस हजार रुपए की प्रथम किश्त तो दे दी ।

लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि पांच साल बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों को दूसरी किस्त का पैंतीस हजार रुपया अब तक नहीं मिला । जिसके कारण गरीब परिवार के लाभार्थी अपने मकानो पर छत नहीं डाल सकें । पांच साल बीत जाने के बाद भी आवासों पर छत नहीं पड़ा  संज्ञान में लेते हुए बाढ़ संघर्ष समिति रौनापार के संगठन महासचिव राजू मिश्रा, नर्वदेश्वर मिश्र व जगर रूपन यादव  के नेतृत्व में बाढ़ संघर्ष समिति के लोगों ने हरैया ब्लाक  से लेकर गांव में पंद्रह दिन से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए  धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं । धरना प्रदर्शन के बावजूद भी  आला अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं । बता दें कि देवारा खास राजा के मुराली के पुरवा में जयंती, राम सिंह, जयंती, पूजन, विलास, लीलावती, रामवृक्ष,  बुझारत, विराज सहित सैंतीस परिवार आज भी दूसरी किस्त न मिलने के कारण आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें