टेलिकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स आये दिन भारत में लाॅन्च करती रहती हैं। और ग्राहको भी भी नए और अच्छे ऑफर्स की तलाश रहती है. मगर अब लोगो की तलाश ख़त्म हुई. अब सबके पास वो स्मार्ट फ़ोन होगा जिसकी लोगो को तलाश थी.
आज से फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांज़ा सेल की शुरुआत आज से हो गई है। चार दिन तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों के पास बेहतरीन कीमत में स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका होगा। पिछले महीने दिवाली के मौके पर फ्लिपकार्ट पर कई बार सेल का आयोजन किया गया। अगर आप उस वक्त स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हों तो अब
नई Flipkart Mobiles Bonanza Sale एक अच्छा मौका है
फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनांज़ा सेल की शुरुआत 19 नवंबर से शुरू हो रही है और इसमें नो कॉस्ट ईएमआई व एचडीएफसी बैंक के साथ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी 99 रुपये में दिया जा रहा है और यह सैमसंग, आसुस, रियलमी, ओप्पो और दूसरे चुनिंदा ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स के लिए ही है। जानें फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांज़ा सेल में मिल रहे स्मार्टफोन ऑफर्स के बारे में…
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो- 13,999 रुपये
शाओमी के सफल स्मार्टफोन्स में से एक रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में कटौती की गई है और यह 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ऑनर 9एन- 9,999 रुपये
ऑनर 9एन 15,000 रुपये से कैटिगरी में खासा पॉप्युलर फोन है और फ्लिपकार्ट सेल में इसे सस्ते में खरीदा जा साकता है। फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को इस सेल में 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आसुस ज़ेनफो मैक्स प्रो एम1- 9,999 रुपये
आसुस के इस फोन पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनांज़ा सेल में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
पोको एफ1- 20,999 रुपये
शाओमी का पोको एफ1 स्मार्टफोन चार दिन तक चलने वाली सेल में 1,000 रुपये की छूट के साथ मिलेगा। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। फोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है।
ऑनर 7ए- 7,999 रुपये
एंट्री-लेवल ऑनर 7ए स्मार्टफोन इस सेल में 8,999 रुपये की लजगह 7,999 रुपये में मिलेगा। स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दे रहे हैं।
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल- 40,999 रुपये
गूगल का पिछले साल आया यह फ्लैगशिप फोन फ्लिपकार्ट पर सबसे कम कीमत में मिल रहा है। पिक्सल 2 एक्सएल 40,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वीवो एक्स21- 31,990 रुपये
वीवो एक्स21 स्मार्टफोन पर फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो एफ9 (18,990 रुपये)
ओप्पो के एफ9 स्मार्टफोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।