गुजरात में भारी बारिश के कारण वहां के लोगों को जल भराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि भयावह स्थिति को मद्दे नज़र रखते हुए उन्होंने SDRF की 20 टीमों को और NDRF की 11 टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात कर दिया है। गुजरात के एक बड़े हिस्से में 24 जुलाई बुधवार को भारी बारिश के कारण उफनती नदियों और बांधों के उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया और निचले इलाकों में जल भराव हो गया।
किस इलाके में कितनी हुयी बारिश
वडोदरा के पादरा में (199 मिमी), छोटाउदेपुर के नसवाड़ी में (156 मिमी), नर्मदा जिले के नांदोद में (143 मिमी), भरूच तालुका में (185 मिमी), नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा में (213 मिमी), वडोदरा तालुका में (198 मिमी) में बारिश हुई. आणंद के कलेक्टर प्रवीण चौधरी का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है और प्रशासन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए जुटा हुआ है।