
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। गंगा स्नान पर्व के अवसर पर कालागढ़ रामगंगा नदी सहित भूतपुरी रामगंगा नदी के तट पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर स्नान किया। वही सुरक्षा की दृष्टि से सीओ भरत कुमार सोनकर, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एसएसआई सोहन सिंह पुंडीर ने कमान संभाली।सोमवार की सुबह पांच बजे से श्रद्धालु क्षेत्र के आसपास के गांवों से बैलगाड़ी, बुग्गी,ट्रैक्टर ट्रॉली व दोपहिया चार पहिया वाहनों से रामगंगा तट कालागढ़ सहित भूतपुरी,झाड़पुरा भागीजोत पर पहुंचने शुरू हो गये थे। जिसमें हजारों की संख्या में रामगंगा में डुबकी लगाकर गंगा स्नान कर लोगों ने प्रसाद चढ़ाया। मेले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद खिचड़ी चढ़ाई व बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। मेले में बच्चों के लिए झूले,खिलौने, मिक्की माउस आदि आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें बच्चों ने जमकर मोज लिया। वहीं महिलाओं ने क्राॅकरी मिट्टी के बर्तन व बच्चों के खेल के सामान की खरीदारी की। चाट पकोड़ी व जलेबी का लुफ्त उठाया मेले में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ भरत कुमार सोनकर,क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,एसआई सोहन सिंह पुंडीर,कांस्टेबल विकास, बाबू कुमार तथा ओमेंद्र सिंह आदि ने जायजा लिया। मेलों को सफल बनाने में प्रधान नईम अहमद, अवनीश चौहान,कनिष्क नेगी,प्रधान गितेन्द्र चौधरी, शिव सेना जिलाध्यक्ष संजय राणा,विनोद कुमार काला,मंदीप रौतेला सहित मेला कमेटी का सहयोग रहा।