पूरनपुर में एक बजे उतरेगा उपमुख्यमंत्री का उड़न खटोला

एसपी ने बनाए जा रहे हैं हेलीपैड के पास सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पूरनपुर। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज पूरनपुर पहुंच रहे हैं। दोपहर में उनका हेलीकॉप्टर सिरसा चौराहे के पास मैदान में उतरेगा। इसके बाद एक बैंकट हॉल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। एसपी ने हेलीपैड स्थल के पास जांच पड़ताल कराते हुए अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को लेकर पूरनपुर में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की चुनावी जनसभाएं हो रही है। रविवार को कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद पूरनपुर में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में पहुंचे थे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पूरनपुर पहुंच रहे हैं। मंगलवार दोपहर 1 बजे उनका हेलीकॉप्टर सिरसा चौराहे के पास हरी बाबू के मैदान में उतरेगा। इसको लेकर हेलीपैड तैयार किया गया है। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उपमुख्यमंत्री कार से साईं श्रद्धा बैंकटहाल पहुंचेंगे। वहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बिलसंडा के लिए रवाना होंगे।

सोमवार को एसपी दिनेश कुमार पी सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए पूरनपुर पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड के पास उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सीओ वीरेंद्र विक्रम और कोतवाल अशोक पाल से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उपमुख्यमंत्री बिलसंडा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। हरी बाबू के मैदान में किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट