दुकानदार व रेहड़ी पटरी वालों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किया जागरूक
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर में उस समय हड़कंप मच गया। जब फूड विभाग ने नगर की दुकानों पर छापेमारी की नगर के पुराना जीटी रोड स्थित माया डेयरी से दूध का सैंपल लिया। वही चौधरीवाड़ा में मीट की दुकान पर पहुंच कर मीट विक्रेताओं की एनओसी की जांच की। फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दूध की डेरी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है ।वहीं कुछ मीट विक्रेताओं पर एनओसी ना होने के कारण नोटिस दिया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर100 दिन के अभियान के तहत सभी दुकानदारों व रेहड़ी पटरी वालों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के लिए नगर के रेहड़ी पटरी वाले व दुकानदारों को लिए जागरूक किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे अभियान अभी जारी रहेगा।