भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। दीपावली त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। मिठाईयों में मिलावट की आशंका को लेकर तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अफसरों की टीम ने मिठाई बनाने वाली दुकानों से मिठाईयों के नमूने लिए। कस्बा में लगभग सभी मिठाईयों की दुकानों से सेम्पल लिए गये।
तहसीलदार ने बताया कि खाद्य विभाग की तरफ से जिले भर में मिठाईयों की दुकानों सहित अन्य खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग की जा रही है। जहां भी विभाग को खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना या शिकायत मिलती है, विभाग वहीं जाकर तुरंत करवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी मिलावट करने वाले दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि जैसे ही टीम ने अपनी कारवाई शुरू की ऐसे ही अन्य दुकानदार दुकान बन्द कर मौके से भाग गए। कई दुकानों से खोया, बर्फी, कलाकंद सहित अन्य मिठाईयों के नमूने लिए गये। उन्होंने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों को खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। प्रशासन एवं खाद्य विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों में मिलावट से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गलत असर के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं...
महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर सब्सिडी…दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
द्रौपदी मुर्मु ने गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित
बड़ी खबर, देश, मनोरंजन