
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद । नमक चीनी तेल खाओ खाओ के नारों से जवाहर इंटर कॉलेज नगला बीच गुंजायमान रहा,जब खाद्य विभाग की टीम उक्त विद्यालय में फास्ट फूड और मिलावट की बारे में जानकारी देने के लिए पहुंची । उक्त कार्यक्रम असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया ।
बताते चलें टूण्डला तहसील के जवाहर इंटर कॉलेज नगला बीच में खाद्य विभाग की टीम द्वारा फास्ट फूड को लेकर टीनएजर्स में हो रही बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही अजीनोमोटो के बारे में बारीकी से बताया गया । जागरूक कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद – जनपद घूम रही खाद्य विभाग की वैन (जो कि 5 मिनट में ही पदार्थ की गुणवत्ता को दिखा देती है कि उसकी गुणवत्ता कितने प्रतिशत है) सहायक आयुक्त डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी खाद्य अधिकारी ने बेसन,तेल सोनपपड़ी व दूध आदि के तमाम सैंपल के प्रयोग से छात्र छात्राओं को दिखाया कि कौन से पदार्थ में कितनी मिलावट है साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान वर्ग के छात्रों को पुस्तकें वितरित की व विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी पुस्तकें वितरित की गई ।
असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा के आज के समय में जो मोटापा बढ़ रहा है वह सब फास्ट फूड खाने से ही बढ़ रहा है चाउमीन बर्गर पिज़्ज़ा में एक ऐसी चीज जैसे केमिकल मिलाया जाता है जिससे उसका टेस्ट बहुत अच्छा हो जाता है उस केमिकल की वजह से उसे बार-बार खाने को मन करता है । बार-बार खाने से वही हमारे मोटापे का कारण होता है जिसे तमाम बीमारियां उत्पन्न होती हैं तो आप सब से इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करना है कि जो फास्टफूड है वह ना खाएं घर की बनी हुई चीजें ही खाएं जिससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पढ़ सके इस अवसर पर खाद्य विभाग के आधा दर्जन खाद्य अधिकारी के साथ-साथ समस्त विद्यालय के अध्यापक और हजारों छात्र मौजूद रहे ।