खाद्य विभाग ने मदर डेयरी सहित कई दुकानों पर लिए पेय पदार्थ के सैंपल

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों को देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग टीम द्वारा दुकानों से पेय पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
इस मामले में खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी आर के सिंह के निर्देश पर इंदिरापुरम, गोविंदपुरम सहित कई ऐसी जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। जहां पर पेय पदार्थों को बेचा जाता है। साथ ही इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरापुरम के न्याय खंड में मदर डेयरी से दूध के सैंपल सहित अन्य पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए तो वही गोविंदपुरम सहित अन्य जगह पर भी पेय पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। गर्मी के मौसम में होने वाली फूड पोइजन जैसी बीमारी को ध्यान में रखते हुए पेय पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिससे कि उन्हें जांच के लिए भेजा जा सके और लोगों को होने वाली बीमारी से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक