भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी आरके सिंह के निर्देशन में फूड विभाग की टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के अलावा पेय पदार्थ के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फूड विभाग की इस कार्रवाई से नकली सामान बेचने वालों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने 100 दिन के कार्यक्रम को संचालित करते हुए सभी जनपदों को खासतौर पर निर्देशित किया गया है कि लोगों की जन समस्याओं को दूर किया जाए। जिससे कि जनता में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में खाद्य अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर फूड विभाग की टीम द्वारा इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा विजयनगर और डासना में गर्मी के मौसम में खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों के सैंपल भी लिए गए और सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में फ़ूड अधिकारी ने बताया कि नकली सामान बेचने वाले आजकल बड़े पैमाने पर कार्य करते हैं। जिसके चलते उन्होंने छोटी और बड़ी दुकानों पर अपना सामान रखकर अपने धंधे को बड़े आराम से चला रहे हैं। जिसके चलते शासन के आदेश पर लगातार फूड विभाग की टीम छापेमारी कर सैंपल जांच के लिए भेज रही है। जिससे की जनता को गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। यह कार्यवाही शासन के आदेश पर जारी रहेगी।
खबरें और भी हैं...
हेमंत सोरेन ने छात्र राजनीति से शुरू की सामाजिक जीवन, अब तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
बड़ी खबर, झारखंड चुनाव