
इमरान खान
बरेली। लॉक डाउन से लगातार परिधि सेवा संस्थान देवी भोजनालय कम्युनिटी किचन जनता की सेवा में सुबह-शाम भोजन वितरण कर रहा है जिसमें सभी सहयोगी लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए जरूरतमंद भूखे लोगों को कमेटी किचन के माध्यम से लगातार जरूरतमंद भूखे लोगों को खाने के 250 से300 पैकेट सुबह शाम देवी भोजनालय के सौजन्य से वितरित कर रहे है विनोद राजपूत देवेश कुमार शर्मा उर्फ मामा (प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल) शुभम सोनू बीडी आर्य गोपाल उपाध्याय एवं समसुल हुसैन तथा अन्य सहयोग के माध्यम से अब तक भोजन वितरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक होता चला आ था रहा.
कल उसका समापन समापन शहर विधायक अरुण कुमार बीजेपी महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा की मौजूदगी में हुआ इस दौरान शहर विधायक ने सभी भोजन वितरण करने वाले सहयोगीयो को उनके कार्य के लिये वधाई दी।











