छापामार कार्रवाई में होटल स्वामी नहीं दिखा पाया खाद्य लाइसेंस
होटल पर खाद्य सामग्री में प्रयोग किए जा रहे पनीर का लिया नमूना
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। नौहझील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। टीम की छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। टीम ने मनवीर होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए होटल में प्रयोग किये जा रहे पनीर का सैंपल लेकर होटल संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी किया है।
जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के सहायक खाद्य आयुक्त डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में गौमत रोड़ बाजना आजनोंट के पास होटल मनवीर सिंह का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में होटल स्वामी के पास खाद लाइसेंस नहीं पाया गया तथा साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके बाद टीम ने सब्जी में प्रयुक्त हेतु खाद्य सामग्री किस्म पनीर का नमूना लिया गया है तथा होटल संचालक के विरुद्ध बिना खाद लाइसेंस कारोबार करने तथा साफ-सफाई को देखते हुए नोटिस जारी किया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे।