प्रतिबंधित हलाल मार्क खाद्य सामग्री के विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनेक स्थान पर छापे मारे

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त(खाद्य ) के नेतृत्व में अनेक स्थानों पर छापा मारकर खाद्य व पेय पदार्थों पर हलाल मार्क चिन्ह होना चेक किया।सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली के अनुसार डेरी उत्पादो, चीनी, बेकरी उत्पाद, पिपरमेंट ऑयल, नमकीन वेयर रेडी टू ईट सामग्री पर हलाल मार्क (fsdsa) अंकित करना सरकार की ओर से पूर्णतया प्रतिबंधित है। ऐसा पाए जाने पर विक्रेता व निर्माता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तीन टीम ने जनपद के अनेक स्थानों पर रिटेल शॉप व आउट स्टोर पर खाद्य व्यक्ति पदार्थ का निरीक्षण किया। जांच के बाद किसी भी स्थान पर इस प्रकार की सामग्री विक्रय होती नहीं पाई गई।छापा मार दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण यज्ञदत्त आर्य, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक