विदेशी कम्पनी ने दिया मेवाड़ के 13 विद्यार्थियों को रोजगार

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 13 विद्यार्थियों को अमेरिकन कम्पनी वोटो कंसल्टिंग ने नौकरी के लिये चुना है। बीसीए के सात, बीबीए के दो और बीकॉम के 4 विद्यार्थियों को रोजगार मिला है। सभी ढाई लाख रुपए के पैकेज पर चुना गया है। चुने गये बच्चों के नाम नारायण सिंह राघव, कृतिका सिंह, धनंजय त्यागी, रानी कुमारी, सुनील कुमार, पुनीत रोहिला, आयुष शर्मा, हार्दिक खन्ना, बलराज, प्रिया नेगी, संकेत कुमार और मनीष हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मेवाड़ बच्चों को शिक्षा के साथ ही समुचित रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनकी यह मुहिम जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन