ताजमहल पर शक्तिवर्धक दवा का प्रचार कर गई विदेशी पर्यटक, तस्वीरें आई सामन

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। विश्वदाय स्मारक ताजमहल पर जिम्मेदार दिव्यांगों की व्हील चेयर रोकते रहे और विदेशी महिला पर्यटक अपने शक्तिवर्धक दवा के ब्रांड की फोटोग्राफी करके चली गई। पर्यटक के प्रोडक्ट के प्रचार की फोटोग्राफी करने की तस्वीरें सामने आई हैं।

शाही मस्जिद के बाहर की फोटोग्राफी

बता दें की ताजमहल पर किसी भी तरह की प्रोफेशनल फोटोग्राफी पर प्रतिबंध है। व्यापारिक फोटोग्राफी के लिए पुरातत्व विभाग को फीस जमा कर अनुमति लेना जरूरी होता है। सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल यूट्यूबर्स को रील शूट करते पाए जाने पर भी कार्रवाई होती है पर शनिवार को ताजमहल की शाही मस्जिद के पास खड़े होकर एक विदेशी महिला अपने साथ लाए ONA EVCIL नामक एनर्जी प्रोडक्ट के डिब्बे को जमीन पर रखकर अलग – अलग एंगल से फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करती रही। लोगों ने महिला की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। आधे घंटे तक विदेशी पर्यटक द्वारा ऐसा करने पर भी किसी जिम्मेदार ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। इसमें कोई दो राय नहीं है की महिला इन तस्वीरों को ब्रांड के प्रचार के लिए इस्तेमाल करेगी। फिलहाल पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ को इस फोटोग्राफी की जानकारी तक नहीं है। वहीं बड़ा सवाल यह भी है की जांच के दौरान महिला को इस तरह की दवा को अंदर लाने कैसे दिया गया?

दिव्यांगों की व्हील चेयर रोकने में लगे थे जिम्मेदार

बता दें की जब महिला पर्यटक अपने ब्रांड की फोटोग्राफी कर रही थी तो उस समय सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी तमिलनाडु से आए 50 पर्यटकों के दल में आए दिव्यांगों की व्हील चेयर को मुख्य गुम्बद पर ले जाने से रोकने में लगे हुए थे। पर्यटकों को मुख्य मकबरे के टिकट की फीस लौटा कर मामला खत्म किया गया था।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा मामला

ताजमहल पर इस तरह ब्रांड का प्रचार कोई नई बात नहीं है। पूर्व में मिस वर्ड द्वारा डायना सीट पर सैंडल रखकर फोटो खींचना हो या फिल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी का अपनी फिल्म के म्यूजिक एल्बम की रिलीज करना, नामी कंपनी के अधिकारियों द्वारा ताजमहल के अंदर आकर अपनी कंपनी की कान की मशीन को लॉन्च करते हुए फोटो खींचना और एक ब्रांड द्वारा आसमान से हवाई जंपिंग करने जैसे मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं...