गोंडा : वन विभाग ने पिकप पर लदा सागौन पकड़ा , केस दर्ज

गोंडा। क्षेत्र के टिकरी रेंज पर लगातार दुसरे माह भी वनमाफियाओ पर वनविभाग ने की कडी कारवाई जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकडा 37 बोटा सागौन लकडी वनाधिनियम तहत की कारवाई वनमाफियाओ से भिडंत पर वनविभाग ने फायरिंग कर वनमाफियाओ मे फैलाया दहशत नही बख्शा जाएगा वनमाफियाओ को टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने दी जानकारी ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज पर मंगलवार को वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के परसापुर थनवा निबिहा मार्ग पर मुखबिर मिली सूचना आधार पर एक पिकप जिस लकडी लदी थी रोकने का प्रयास किया पर पिकप लेकर ड्राइवर भागने लगा तब वनविभाग के द्वारा जब फायरिंग की गई तो वह लोग पिकप छोड़ फरार हो गए जब पिकप की जाच की गई तो पिकप पर जंगल की करीब 12 बोटा सागौन लकडी बरामद हुई इस पिकप पर कुल चार लोग सवार थे। इस मौके पर डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा मनीष सिंह पशुपतिनाथ शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले