
चौक बाजार,महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत,जनता इंटर कॉलेज पकड़ी नौनिया में विश्व गौरैया दिवस के शुभ अवसर पर वनकर्मियों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच एक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पकड़ी रेंज क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज पकड़ी नौनिया में गुरुवार को वन कर्मियों द्वारा विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पकड़ी वन क्षेत्राधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी द्वारा गौरिया के बारे में विस्तार रूप से बच्चों के बीच गौरैया पक्षी का पारिस्थिति पर प्रभाव एवं पर्यावरण में इनका अमूल्य योगदान,पर चर्चा की गई । विद्यालय के बच्चों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें अनिता चौधरी, अर्चना वर्मा एवं दिव्या साहनी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात बालकों ने गौरैया के लिए अलग अलग स्थानों पर वाटर फीडर लगाए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशान्त मणि त्रिपाठी, वन दरोगा संदीप राणा, वन रक्षक दीपक साहनी,रमन तिवारी, सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे।