रेंज अधिकारी ने विभाग के सभी डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, वाचर के साथ बैठक कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। फायर सीजन को लेकर वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर रेंज अधिकारी ने विभाग के सभी डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, वाचर के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल ने वनकर्मियों को फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाने के तरीके और आग लगने पर तत्काल आग बुझाने के प्रयास करने एवं ग्रामीणों से मदद लेने के साथ ही फायरबिग्रेड को सूचना देने की बात कही।
रेंज अधिकारी मनराल ने बताया कि वनकर्मियों की सतर्कता के चलते खटीमा रेंज में वर्ष 2014 के बाद खटीमा जंगल मे कोई भी आग लगने की घटना नहीं हुई है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात हुए 8 नये फॉरेस्ट गार्ड को अवैध पातन, अवैध खनन व फायर सीजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीणों से आपसी सामंजस बनाने एवं उनकी मदद से जंगल में संदिग्ध लोगों की सूचना दिए जाने की बात कही। उन्होंने सभी वनकर्मियों से अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा जंगलों में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ व माचिस ले जाने पर लगाम लगाए जाने की बात कही। वही विभागीय कर्मचारियों की सजगता से फायर सीजन में इस बार भी कोई घटना ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डिप्टी रेंजर राकेश राणा, वन दरोगा संतोष भंडारी, धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह बिष्ट, प्रवेश राणा, अशोक कुमार गौतम, पूजा, रेखा आदि मौजूद थे।