हादसे बाल-बाल बचे इस टीम के दिग्‍गज क्रिकेटर, जानिए ऐसे हुआ….

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेट मैथ्‍यू हेडन गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं.  क्‍वींसलैंड में सर्फिंग के दौरान उनके सिर और गले में चोट काफी लगी हैं. 46 साल के हेडन अपने बेटे जोश के साथ सर्फिंग कर रहे थे और तभी उनके साथ यह हादसा हो गया. पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हेडन के गले के नीचे फ्रैक्‍चर हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BooQT4wgIz4/?utm_source=ig_embed

2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हेडन ने अपने चोटिल चेहरे की फोटो  इंस्‍टाग्रॉम पर शेयर की  और लिखा कि मैं हमारे साथियों का शु्क्रिया अदा करना चाहता हूं.

https://www.instagram.com/p/BokSUw_gsA4/?utm_source=ig_embed

खासकर बेन और कैली, जिन्‍होंने तेजी से एमआरआई, सीटी स्‍कैन आदि किया. हेडन ने लिखा कि अब वह रिकवरी कर रहे हैं और इस हादसे से मैं डरा नहीं हूं और जल्‍द ही एक बार फिर मैं सर्फिंग के लिए लौटूंगा. गौरतलब है कि मैथ्‍यू हैडन इससे पहले भी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचे गए हैं. बात 1999 की है, जब टीम के साथी खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के साथ वह फिशिंग के लिए उतरे थे और उनकी नाव डूब गई थी.  उस समय हेडन और साइमंड्स के साथ  एक और दोस्‍त था और तीनों ने ही करीब एक किमी तक तैरकर अपनी जान बचाई थी

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

78 − = 72
Powered by MathCaptcha