हरिद्वार में ‘बिग बॉस’ के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने किया हंगामा, पुलिस ने दी हिदायत

यूट्यूबर व बिग बॉस शो के भागीदार अरमान मलिक ने हरिद्वार में  किया हंगामा, पुलिस ने दी हिदायत

हरिद्वार में यूट्यूबर और बिग बॉस शो में भागीदार रहे अरमान मलिक ने अन्य यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंच कर हंगामा किया। जानकारी होने पर ज्वालापुर पुलिस ने दाे पक्षाें काे बुलाकर पूछताछ की। पुलिस ने अरमान मलिक काे कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।

हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ ने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर अरमान मलिक अपने साथियों काेे साथ लेकर ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंच गया और वहां हंगामा किया। सौरभ का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गईं। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ की।

पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने घर में घुसकर गुंडागर्दी करने पर अरमान मलिक को कड़ी चेतावनी दी। हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला निपटा दिया।

ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरके पटवाल ने बताया कि दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी