पूर्व चेयरमैन जहीर अंसारी ने सपा से दिया इस्तीफा

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन जहीर अहमद अंसारी ने सपा में चापलूसों का बोलबाला और धोखा देने का आरोप लगाते हुए आज प्रेसवार्ता में सपा से इस्तीफा देने का एलान कर दिया।
पूर्व चेयरमैन जहीर अहमद अंसारी ने कहा कि उन्होंने स्व. मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के लिए बहुत काम किया। नेता जी ने हमे चेयरमैन बनवाया लेकिन एक 1साल बाद ही पार्टी के कुछ चापलूसों की वजह से हमको व मेरे सभासदों को हटा दिया गया। फिर नेता जी ने हमे यूपीका का चेयरमैन बनाने को कहा लेकिन सरकार जाने से यह नहीं ही सका। नेता जी ने हमे फिर चेयरमैन बनवाया, हमने जनता के हित में काम भी किये। मगर हमने गलत काम करने से मना कर दिया। डीएम के कहने पर भी हमने फर्जी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं किये तो मेरे पावर सीज कर दिए गए। 2007 में हम बसपा में चले गए लेकिन नेता जी ने दयाराम प्रजापति को मेरे पास भेजकर बुलाकर कहा सरकार बनने पर हमें किसी निगम का चेयरमैन बना देंगे। मगर हमे सपा में सिर्फ धोखे ही मिले हैं। पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने चेयरमैनी के टिकट का वायदा किया लेकिन प्रो. रामगोपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया कि उनका आशीर्वाद फुरकान अहमद की पत्नी के साथ है यहां भी हमे धोखा ही मिला। उन्होंने कहा कि सपा में चापलूसों की भरमार है। मेहनती और जनाधार वाले नेता की सपा में कोई जगह नहीं है
इसी बात से दुखी होकर आज हमने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें